scorecardresearch
 

यूपी में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान आज से

प्रदेश भर में मंगलवार से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा. करीब दो महीने तक चलने वाले इस अभियान में बिजली विभाग के अधिकारी मीटर बदलने, उपभोक्ताओं की जरूरत के मुताबिक भार बढ़ाने और कटिया से बिजली जला रहे लोगों को मौके पर ही कनेक्शन दिए जाने का काम किया जाएगा.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

प्रदेश भर में मंगलवार से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा. करीब दो महीने तक चलने वाले इस अभियान में बिजली विभाग के अधिकारी मीटर बदलने, उपभोक्ताओं की जरूरत के मुताबिक भार बढ़ाने और कटिया से बिजली जला रहे लोगों को मौके पर ही कनेक्शन दिए जाने का काम किया जाएगा.

पावर कॉरपोरेशन द्वारा शुरू किए जाने वाले इस अभियान के बारे में बताते हुए पावर के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में लाइन हानियां बहुत ज्यादा हैं और बिना उन पर नियंत्रण के कॉरपोरेशन की वित्तीय स्थिति को सुधारा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि अभियान में प्रदेश के बत्ती-पंखा और वाणिज्यिक श्रेणी के 25 लाख नए कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

इसके साथ ही प्रदेश में जिन फीडरों पर कनेक्शन कम हैं, वहां पर कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग द्वारा कैंप लगाकर कनेक्शन दिया जाएगा. बिजली चोरी करते पकड़े जाने वाले लोगों पर मुकदमा दर्जकराकर आगे की कार्यवाही की जाएगी. बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जाने वाले इस अभियान में कुछ जगहों पर विडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी ताकि अभियान में पारदर्शिता बनी रहे.

Advertisement
Advertisement