लखनऊ में गुरुवार को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के अंदर मतभेद को लेकर भी बेबाकी से राय रखी.
यूपी कैबिनेट के बड़े फैसले
1. जल निगम में 727 जेई की भर्ती के प्रस्ताव पर मुहर लगी, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बजाए जल निगम भर्ती करेगा
2. दो पहिया वाहनों की पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए अब हेलमेट अनिवार्य.
3. सैफई रिम्स में 500 बेड के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगी मुहर.
4. कानपुर हृदय रोग संस्थान में 60 बेड बढ़ाने पर लगी मुहर.
5. गोरखपुर में होम्योपैथिक कॉलेज की नई बिल्डिंग बनेगी.
6. विदेशी मदिरा अब टेट्रा पैक में भी बेची जाएगी.
7. आबकारी होलोग्राम चयन के लिए कमिश्नर को अधिकार.
8. कानपुर, उन्नाव, लखनऊ काउंटर मैग्नेट एरिया का प्रस्ताव पर मुहर.
9. आयुर्वेदिक, यूनानी संवर्ग के पुनर्गठन पर मुहर.
10. नई दिल्ली के द्धवारिका में स्टेट गेस्ट हाउस बनेगा.
11. कुकरैल को बॉयोडायवर्सिटी हेरीटेज साइट का प्रस्ताव मंजूर.
12. अहैरिया जाति को एससी में शामिल करने का प्रस्ताव मंजूर.
13. इंट्राटेस्ट वायुसेना संचालन पर अनुदान देने का प्रस्ताव पास.
14. डीआरडीए कर्मचारी का ग्राम विकास में विलय होगा.
15. अल्पसंख्यक समुदाय की गरीब लड़कियों को 30 हजार रुपये शादी का अनुदान देने के प्रस्ताव पास.