scorecardresearch
 

BJP के स्थापना दिवस की भव्य तैयारियां, 6 अप्रैल से लेकर अंबेडकर जयंती तक चलेगा जश्न

बीजेपी स्थापना दिवस का कार्यक्रम 6 अप्रैल से शुरू होकर के अम्बेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल तक चलेगा. इन कार्यक्रमों के तहत तालाबों की सफाई, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, व्यापक स्तर पर टीकाकरण शिविर, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर, पोषण अभियान आदि को करने का निर्देश बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को दिया है.

Advertisement
X
बीजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
बीजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस होता है
  • बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद इस बार का बीजेपी का स्थापना दिवस समारोह कई मायनों में खास रहने वाला है. पार्टी ने इसको लेकर ख़ास रणनीति तैयार की है. खास बात यह है कि इस बार पार्टी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक यानि की अम्बेडकर जयंती तक अपना स्थापना दिवस मनाएगी. इसे पार्टी ने सेवा सप्ताह का नाम दिया है. 

स्थापना दिवस यानि 6 अप्रैल को पार्टी प्रदेश भर में मंडल स्तर पर आयोजन करेगी. इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. कार्यक्रम की जो रूपरेखा बनाई गई है उसके अनुसार पार्टी हर मंडल में 3 कार्यक्रम करेगी. पहले कार्यक्रम के तहत पार्टी का झंडा फहराया जाएगा. इसके बाद कार्यकर्ता शोभा यात्रा निकालेंगे.

देश भक्ति गीत गाते हुए निकाली जाएगी शोभा यात्रा

इस बार पार्टी की शोभा यात्रा भी खास होगी. इसमें कार्यकर्ता पार्टी की टोपी लगाकर और पार्टी का पटका गले में डालकर निर्धारित मार्गों से निकलेंगे. इस दौरान कार्यकर्ता देश भक्ति के गीत गाते हुए चलेंगे. पार्टी ने इसकी तैयारी करते हुए पदाधिकारियों को  इस बात का निर्देश दिया है कि कार्यकर्ता पूरे अनुशासन में रहें जिससे अच्छा संदेश जाए.

शोभा यात्रा की एक और खास बात होगी कि कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों और योजनाएं लिखी हुईं तख़्तियां (प्लेकार्ड) लिए रहेंगे. ये भी लोगों को संदेश देने के लिए है कि पार्टी सिद्धांतों पर अमल करती है.

Advertisement

पार्टी का झंडा फहराने के दिए गए निर्देश

6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का संबोधन सुबह 10 बजे शुरू होगा. इसके लिए बीजेपी ने व्यापक तैयारी की है और अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.  

पीएम मोदी के संबोधन के लिए पार्टी ने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता, पन्ना प्रमुख मोबाइल, लैपटॉप, टीवी या अन्य ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री का भाषण सुनने और प्रसारित करने की रणनीति बनाई है, इसके साथ ही देश भर में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री के भाषण को लाइव दिखाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को टोपी लगाने और पार्टी का झंडा फहराने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः-

Advertisement
Advertisement