scorecardresearch
 

उन्नाव रेप केस: पीड़िता की हालत नाजुक, वकील की सेहत में सुधार

पीड़िता का बीपी गिर रहा है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि वकील की सेहत में सुधार हो रहा है.

Advertisement
X
उन्नाव रेप पीड़िता की हालत नाजुक (फाइल फोटो)
उन्नाव रेप पीड़िता की हालत नाजुक (फाइल फोटो)

उन्नाव रेप पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है. मंगलवार को केजीएमयू के डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि पीड़िता वेंटिलेटर पर है. सांस लेने में उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़िता का बीपी गिर रहा है. पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि वकील की सेहत में सुधार हो रहा है.

डॉक्टरों ने कहा कि पीड़िता के बीपी को सही करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. फेफड़ों में लगी चोट के कारण अंदर खून भर गया था. इस कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इस मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर, उनके भाई मनोज सेंगर और आठ अन्य के खिलाफ पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है. इस दुर्घटना में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि इस हादसे में उनकी दो महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई थी. आरोपियों पर दुष्कर्म पीड़िता के चाचा महेश सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जो रायबरेली जेल में बंद हैं.

Advertisement

हादसे में मृत महिलाओं में से एक उन्नाव दुष्कर्म मामले की गवाह थी. दुष्कर्म पीड़िता की मां ने दावा किया कि यह दुर्घटना उनकी बेटी और अन्य को खत्म करने की एक साजिश थी. दरअसल जिस कार में पीड़िता का परिवार यात्रा कर रहा था, उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद यह मामला एक बड़े विवाद में बदल गया. ट्रक के मालिक, ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement