तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रेन ने राज्यसभा में मंगलवार को दिल्ली के एक चर्च में रहस्यमय तरीके से लगी आग का मुद्दा उठाया. उन्होंने सदन में कहा कि ईसाइयों को निशाना बनाया जा रहा है.
ओब्रेन ने कहा, 'मैं हैरत और गुस्से में हूं. हम सब जानते हैं कि पूर्वी दिल्ली स्थित चर्च में क्या हुआ. यह जानबूझ कर निशाना बनाए जाने का मामला है.'
उन्होंने कहा, 'इस घटना का समय महत्वपूर्ण है. यह कोई अकेला मामला नहीं है. ऐसी ही घटनाएं मध्य प्रदेश में भी हो चुकी हैं. ईसाई अल्पसंख्यकों में भी अल्पसंख्यक हैं और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.'
तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को घटना पर बयान देना चाहिए.
पिछले सप्ताह पूर्वी दिल्ली में स्थित एक चर्च में रहस्यमय तरीके से आग लगने की घटना सामने आई थी.
चर्च की देखभाल करने वालों ने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने चर्च में जानबूझ कर आग लगाई थी. मामले की छानबीन एक विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपा गया है.
- इनपुट IANS