उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को पांच साल के एक बच्चे समेत दो की हत्या कर दी गई.
जिले के सरधना थाना क्षेत्र में रविवार एक सिपाही के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक इंटर का छात्र था. घटना को अंजाम देकर हमलावर जो कि मृतक के ही दोस्त थे, मौके से फरार हो गए. इस घटना में एक अन्य छात्र भी घायल हुआ है.
एस पी ग्रामीण आर पी पांडेय ने बताया कि मृतक का नाम सिवांग है. मूल रूप से मुजफ्फरनगर के भौरीकंला निवासी शिवांग के पिता सुरेन्द्र गाजियाबाद में सिपाही पद पर तैनात है. एस पी ग्रामीण के अनुसार इस घटना में शामिल एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने कहा कि मृतक छात्र और उसके साथियों के बीच एक पिस्तौल को लेकर आपस में छीनाझपटी चल रही थी. इस दौरान अचानक पिस्टल का लाक खुल गया. पिस्टल लोड होने के कारण गोली चल गई जो कि शिवांग के लग गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में शेष आरोपी हमलावर छात्र की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
थाना सरधना क्षेत्र में पांच साल के एक बच्चे का शव रविवार को अमन कॉलोनी में एक गड्ढे में पड़ा मिला है. एसपी ग्रामीण के अनुसार मृतक की शिनाख्त आर्यन (5) के रूप में हुई है. आर्यन शनिवार को शादी समारोह के दौरान गायब हो गया था.