उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार लोगों ने एक व्यक्ति और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि इस घटना में बिहार निवासी अहसन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसके भतीजे गुलफाम ने यहां के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.