भाई के साथ रैगिंग का विरोध करने वाले युवक और उसके मित्र को उन्हीं के घर के सामने गोलियों से भून दिया गया. हमले में हाथरस निवासी अंशुल कौशिक और केशव पचौरी की मौत हो गई. जिले के दिल्ली वाला मोहल्ला में मंगलवार देर रात हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई है.
अंशुल का छोटा भाई ऋषभ कौशिक उर्फ हनी एमजी पॉलीटेक्निक में इलेक्ट्रॉनिक्स सेकंड ईयर का छात्र है. एक सितंबर को वह सिविल ड्रेस में कॉलेज गया था. इस पर सिविल ट्रेड के थर्ड ईयर के सोहनलाल और गत वर्ष के ऑटोमोबाइल ट्रेड के अभिषेक यादव ने ऋषभ के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. ऋषभ ने घरवालों को यह बात बताई तो उसके पिता मनोज कौशिक और अंशुल ने मंगलवार को कॉलेज प्रशासन से शिकायत की. इस पर कॉलेज प्रशासन ने उन्हीं को फटकार लगाई.
पढ़ें: रैगिंग का पाठ घर पर ही पढ़ते हैं बच्चे
यह जानकारी सोहनलाल और अभिषेक को मिली तो वे भडक़ उठे और रात 11 बजे अपने अन्य साथियों के साथ दिल्ली वाला मोहल्ला में ऋषभ के घर के बाहर पहुंच गए. इस बीच अंशुल अपने दोस्त केशव के साथ निकला तो इन लोगों ने उन पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से घायल अंशुल और केशव लहूलुहान होकर गिर पड़े तो हमलावर वहां से भाग निकले. दोनों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
वारदात की सूचना पर डीआईजी सतेंद्रवीर सिंह, एसपी दीपिका तिवारी, एएसपी अजय प्रताप और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. अंशुल के पिता ने अभिषेक, सोहनलाल और बांकेलाल यादव के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है.