उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यमुना नदी पर भरतपुर-बरेली प्रांतीय राजमार्ग पर बने सड़क पुल को 8 सितंबर से हर प्रकार के आवागमन के लिए पूर्णत: बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान भारी वाहनों के साथ-साथ अब हल्के वाहन भी गोकुल बैराज से ही होकर जाएंगे.
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने आज यहां बताया कि पुराना पुल काफी जर्जर हो चुका है तथा उस पर भारी वाहनों का आवागमन कई वर्ष पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था तथा अब 8 सितंबर से उसकी मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है. इसलिए अब उस पुल पर मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक आवागमन पूरी तरह बंद रखा जाएगा.
उन्होंने बताया कि मथुरा अथवा भरतपुर की ओर से हाथरस, बरेली, पीलीभीत व अलीगढ़ की ओर जाने वाले सभी वाहन गोकुल बैराज होते हुए ही आ-जा सकेंगे.