scorecardresearch
 

टप्पल, मथुरा के राया और आगरा में तीन नए शहर बसेंगे, 17 कंपनियों ने भरे टेंडर

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण नोएडा से आगरा तक विकास योजनाओं को लागू करने में जोर शोर से लगा हुआ है. इसी कड़ी में अलीगढ़ जिले के टप्पल और मथुरा के राया क्षेत्र में अर्बन इंडस्ट्रियल हब बसाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने कंसलटेंट कंपनियों से प्रस्ताव मांगे थे. दोनों हब तैयार करने के लिए 17 कंपनियों ने काम करने की इच्छा जाहिर की है.

Advertisement
X
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तैयारी (फाइल फोटो-PTI)
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तैयारी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 बड़ी कंपनियों ने भरे टेंडर
  • डीपीआर, मास्टर प्लान को टेंडर
  • स्मार्ट सिटी की तर्ज पर होगा काम

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण नोएडा से आगरा तक विकास योजनाओं को लागू करने में जोर शोर से लगा हुआ है. इसी कड़ी में अलीगढ़ जिले के टप्पल और मथुरा के राया क्षेत्र में अर्बन इंडस्ट्रियल हब बसाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने कंसलटेंट कंपनियों से प्रस्ताव मांगे थे. दोनों हब तैयार करने के लिए 17 कंपनियों ने काम करने की इच्छा जाहिर की है.

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि टप्पल अर्बन हब के लिए 11 जबकि राया के पास बसने वाले इस शहर की डीपीआर और मास्टर प्लान बनाने के लिए छह कंपनियों ने टेंडर भरे हैं. इस तरह सभी 17 कंपनियों की तकनीकी निविदाएं खोली गई हैं. जल्दी ही दोनों शहरों के लिए कंसलटेंट कंपनियों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी. सीईओ डॉ. अरुनवीर सिंह ने कहा कि यह दोनों स्मार्ट शहर और सुख-सुविधाओं से पूरी तरह लैस होंगे. केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के मानकों के तहत ही इन शहरों को भी विकसित करने की योजना है.

यमुना प्राधिकरण अब गौतमबुद्धनगर से आगे अलीगढ़, आगरा और मथुरा में अपनी विकास योजनाओं के पंख फैलाना चाहता है. इसी कड़ी में यमुना प्राधिकरण एक्सप्रेसवे के किनारे तीन स्मार्ट शहर बसाएगा. इसके लिए विस्तृत योजना तैयार करवाई जा रही है. प्रत्येक शहर में पांच-पांच लाख लोगों के रहने के इंतजाम किए जाएंगे. यह शहर बिजली, पानी और सीवर सफाई के मामले में आत्मनिर्भर होने के साथ साथ यातायात, सुरक्षा और इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में अंतरराष्ट्रीय मानक के होंगे.

Advertisement

इस योजना को दो हिस्सों में लागू करने की तैयारी चल रही है. योजना के एक हिस्से में अलीगढ़ आगरा और मथुरा में आवासीय सुविधाओं का विकास किया जाएगा. यमुना प्राधिकरण चाहता है कि जिन उद्योगों को वहां भूमि आवंटन किया जाए, उन्हें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें. इसके लिए मथुरा के राया में न्यू वृंदावन नाम का शहर बसाया जाएगा. अलीगढ़ में टप्पल के पास और आगरा में तीसरा नया शहर विकसित किया जायेगा. इन तीनों शहरों में क़रीब पांच-पांच लाख जनसंख्या के लिए मूलभूत सुविधाओं और आधारभूत ढांचे का विकास करने की योजना पर जोर शोर से काम हो रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

इन शहरों में स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम होगा. सीवर का पानी नदियों में नहीं डाला जाएगा. सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा. खासकर वाटर रिचार्ज पर बेहद जोर होगा. राया में प्रस्तावित न्यू वृंदावन शहर भगवान श्रीकृष्ण की प्रेरणाओं से ओतप्रोत दिखेगा.


 

Advertisement
Advertisement