scorecardresearch
 

केजरीवाल के घर के सामने से चोरी, पकड़े जाने पर चोर ने शुरू किया नाटक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने से चोरी का मामला सामने आया है. चोर ने एक निजी टीवी चैनल की कैब का शीशा तोड़कर उस में रखा लैपटॉप उठा लिया. दिलचस्‍प बात यह रही कि एक राहगीर द्वारा पकड़े जाने पर चोर ने अजीबो-गरीब नाटक शुरू कर दिया.

Advertisement
X
चोरी करता हुए पकड़ा गया चोर.
चोरी करता हुए पकड़ा गया चोर.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने से चोरी का मामला सामने आया है. चोर ने एक निजी टीवी चैनल की कैब का शीशा तोड़कर उस में रखा लैपटॉप उठा लिया. दिलचस्‍प बात यह रही कि एक राहगीर द्वारा पकड़े जाने पर चोर ने अजीबो-गरीब नाटक शुरू कर दिया.

जानकारी के अनुसार, जब एक राहगीर ने चोर को लैपटॉप उठाते हुए देखा और शोर मचाया, तब लोगों ने उसे पकड़ लिया. लेकिन इन सब के बीच चोर ने अलग ही ड्रामा शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से चोर ने अपने मुंह सहित पूरे शरीर में गंदगी लगा ली. यह गंदगी वह अपनी जेब में रखकर लाया था. चोर के ऐसा करने से पुलिस भी काफी देर तक उसे हाथ लगाने से कतराती रही.

किया बेहोशी का नाटक
चोर की नौटंकी यही समाप्‍त नहीं हुई. गंदगी लगाने के थोड़ी देर बाद वह बेहोशी का नाटक करने लगा और वहीं लेट गया ताकि पुलिस और भीड़ इसे छोड़कर चली जाए. लेकिन सीएम के घर के सामने मीडिया का हुजूम रहने के कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और चोर को उठाकर चौकी ले गई.

Advertisement

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार चोर से पूछताछ की जा रही है, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता रहा है. उसके पास से एक गुलेल भी बरामद हुआ है. गौरतलब है कि सीएम आवास के बाहर हर समय पुलिस रहती है, ऐसे में उस स्‍थान पर चोरी की हिम्‍मत जुटा पाना यह बतलाता है कि वह इससे पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है.

Advertisement
Advertisement