दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का असर यूपी के मंत्रियों पर भी दिखने लगा है. इसकी बानगी मेरठ में देखने को मिली.
प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री शाहिद मंजूर बुधवार, 1 जनवरी, की सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपनी गाड़ी और सुरक्षा काफिले के साथ कमिश्नरी चौराहे से गुजर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने सीओ ब्रह्मपुरी मनीष मिश्र को बुलाया. शाहिद ने काफिला छोड़ा और अपने एक कार्यकर्ता से बाइक लेकर सीओ को पीछे बैठा लिया. हैंडिल खुद थामा और निकल पड़े शहर की सड़कों पर.
सबसे पहले शाहिद ने एसडीएम शिवकुमार को नववर्ष की बधाई देते हुए फूलों का गुलदस्ता भेंट कर भ्रष्टाचार के खात्मे की शपथ दिलाई. अपनी कार से जा रही संयुक्त निदेशक उद्योग आभा गुप्ता वहां रुकीं तो उन्हें भी मंत्री ने गुलदस्ता भेंट किया. वह बाइक से जिला सहकारी बैंक चौराहे पर पहुंचे. वहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को फूल देते हुए वायदा कराया कि जाम से शहर के लोगों को मुक्ति दिलाएं.
इसके बाद मंत्री ने शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति जानी और पुलिस के अफसरों से भी जनता की सुरक्षा का वायदा लिया.