संभल के बहजोई थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रेक के किनारे गड्ढे में एक नाबालिग लड़की बेहोश मिली है. उसकी हालत नाजुक है. उसके चेहरे को क्रूरता से कुचलने के बाद गला घोटकर मारने की कोशिश की गई है. पूरे शरीर सहित प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट के निशान हैं.
लड़की की हालत देखकर गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है. इस समय मुरादाबाद जिला अस्पताल में पीड़ित लड़की जिंदगी की जंग लड़ रही है. परिजनों ने अपने ही एक रिश्तेदार पर उसे अगवा करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है.
शौच के लिए निकली थी लड़की
पीड़ित लड़की के मुताबिक, वह शौच के लिए घर से बाहर गई हुई थी. उसी समय चार लोगों ने उसे अगवा कर लिया. तीन दिन तक उसे अपने साथ रखा. उसके बाद उसे मारने की कोशिश की. मरा हुआ समझकर रेलवे लाइन के किनारे फेंक गए. हालांकि लड़की अभी पूरी बयान देने की हालत में नहीं है.
रिश्तेदार पर आरोप
पीड़िता के पिता ने अपने ही साढू के लड़के पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह तीन दिन पहले गांव आया था. शनिवार की सुबह सात बजे लड़की शौच के लिए निकली. उसी दिन से गायब है. बच्चों ने कुछ लोगों को ऑटो में डालकर ले जाते हुए देखा. उसके बाद पीछा भी किया. उसी समय पता चला कि अगवा करने वालों में से एक उनका रिश्तेदार ही है.
प्राइवेट पार्ट पर चोट के गंभीर निशान
डॉक्टर्स के मुताबिक, लड़की के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. उसके सिर, चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर भी गंभीर चोट है. उसका मेडिकल कराया जा रहा है. उसकी हालत गंभीर है, इसलिए वह अपना बयान सही से नहीं दे पा रही है. लड़खड़ाती आवाज में उसने आपबीती बताई है.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस रवाना
एसपी अतुल सक्सेना के मुताबिक, पीड़ित लड़की को उसका मौसेरा भाई ले गया था. उसके साथ तीन दोस्त भी थे. लड़की घायल अवस्था में रेलवे क्रासिंग के पास में मिली है. उसका मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है. परिजनों ने थाना बहजोई में धारा 364 के तहत केस दर्ज कराया है. पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी है.