बागपत में 12 वीं के दो छात्रों ने बाइक पर अपने बेटे के साथ जा रहे एक शिक्षक पर गोलियां चला दीं. अचानक हुए इस हमले में शिक्षक के आठ साल के पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई और शिक्षक घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है.
बागपत के एएसपी सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार रात बताया कि बड़ौत थाना क्षेत्र में जौहर पब्लिक स्कूल के छात्र रोहित तोमर और प्रिंस नागर 12 वीं की परीक्षा में फेल हो गए थे. उनको पुन: विद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा देने के लिए कहा था.
इसकी तैयारी के लिए दोनों छात्रों को एक माह का समय दिया गया था. निर्धारित समय के बाद विद्यालय के शिक्षक मनोज शर्मा ने उनकी प्रवेश परीक्षा ली. परीक्षा में दोनों छात्र फेल हो गए. इससे आरोपी छात्र मनोज शर्मा से रंजिश रखने लगे.
टीचर मनोज शर्मा बाइक पर अपने आठ साल के बेटे विद्यांश के साथ कहीं जा रहे थे. स्कूल से कुछ ही दूर खड़े आरोपी दोनों छात्रों मे शिक्षक को निशाना बनाते हुए गोली चलाई. पहली गोली सीधे शिक्षक के पुत्र के सीने के पास लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. एक गोली शिक्षक मनोज शर्मा के बायें हाथ पर लगी.
घायल शिक्षक की तरफ से बड़ौत थाने में रोहित तोमर और प्रिंस नागर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.