scorecardresearch
 

दिल्ली-देहरादून NH 30 जुलाई से 5 अगस्त तक वाहनों के लिए बंद

दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जुलाई से 5 अगस्त तक वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. यह जानकारी प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था अरुण कुमार ने संवाददाताओं को दी.

Advertisement
X

दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जुलाई से 5 अगस्त तक वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. यह जानकारी प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था अरुण कुमार ने संवाददाताओं को दी.

वह कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस लाइन में आयोजित एक बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के चलते इस बार कांवड़ियों को ऋषिकेश से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. अभी चार धाम यात्रा के लिए भी किसी को नहीं जाने दिया जाएगा.

कुमार ने कहा कि कांवड़िये त्रिशूल, बेस बाल, लाठी-डंडे लेकर नहीं चल सकेंगे. इसके लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा डीजे पर भी प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए डीजे मालिकों को भी नोटिस जारी किये गए हैं कि उनके डीजे का यदि कहीं शांति भंग होने में उपयोग होता पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement