उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने अयोध्या में विवादित स्थल के आसपास के इलाकों में सुविधाओं के विकास और पूरे इलाके को नया लुक देने के लिए सौंदर्यीकरण की योजना तैयार की है. इसमें रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे के पास सुविधाओं के विकास पर ज़ोर होगा.
मार्च से पहले पूरा होगा काम
सुप्रीम कोर्ट द्वारा शहर में विवादित माने जाने वाले 2.75 किलोमीटर के स्थल के दायरे में यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश के बीच इस तरह का पहला कदम होगा. यह काम मार्च 2016 से पहले पूरा कर लिया जाएगा.
इसी माह आदेश हुआ है जारी
राज्य सरकार ने हाल ही में इलाके को नया लुक देने के लिए बैरीकेड्स के निर्माण और कुछ अस्थायी निर्माण के लिए फंड को मंजूरी दी थी. पुलिस विभाग को इस बारे में कदम उठाने के लिए 8 जुलाई को आदेश जारी किया गया था. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सरकार के इस सौंदर्यीकरण योजना से अदालत के आदेश का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं होगा.
रौशनी की भी पूरी व्यवस्था
सौंदर्यीकरण और मरम्मत के काम के अलावा सरकार ने आस-पास के क्षेत्रों में रौशनी की पूरी व्यवस्था करने के लिए 124 केवी के तीन न्वायज-फ्री जेनरेटर भी मंजूर किए हैं. जेनरेटरों के लिए 33 लाख रुपये की राशि और बाकी काम के लिए 76 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं.