scorecardresearch
 

अयोध्या में अब मंदिर नहीं म्यूजियम बनाएगी मोदी सरकार!

'राम लला हम आएंगे मंदिर वही बनाएंगे' का नारा बुलंद करने वाली बीजेपी की इस मसले पर हालिया समय में खूब आलोचना हुई है. वीएचपी सहित कई हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि बीजेपी के एजेंडे से मंदिर मुद्दा गायब है. अब अयोध्या में मंदिर तो नहीं लेकिन सरकार म्यूजियम जरूर बनवाने जा रही है.

Advertisement
X
महेश शर्मा (फाइल फोटो)
महेश शर्मा (फाइल फोटो)

'राम लला हम आएंगे मंदिर वही बनाएंगे' का नारा बुलंद करने वाली बीजेपी की इस मसले पर हालिया समय में खूब आलोचना हुई है. वीएचपी सहित कई हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि बीजेपी के एजेंडे से मंदिर मुद्दा गायब है. अब अयोध्या में मंदिर तो नहीं लेकिन सरकार म्यूजियम जरूर बनवाने जा रही है.

पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि सरकार जल्द ही अयोध्या में स्टेट ऑफ आर्ट म्यूजियम बनाएगी. यह म्यूजियम विवादित भूमि पर नहीं बनाया जाएगा. महेश शर्मा ने बताया कि सरकार अयोध्या में एक भव्य राम म्यूजियम बनवाएगी. इसे 2017 तक पूरा भी कर लिया जाएगा. यह भी कम दिलचस्प नहीं है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी 2017 में ही है. .

पर्यटन मंत्री का कहना है कि यह म्यूजियम अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. सरकार म्यूजियम के प्रचार करने के लिए देश-विदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगी. महेश शर्मा ने कहा, ' हमने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह राम मंदिर में प्रसाद स्कीम शुरू करे जिससे भक्तों को प्रसाद आसानी से मिल सके.

Advertisement
Advertisement