scorecardresearch
 

UP: 'घर बैठने से अच्छा है काम करो', इतना कहते ही बेटे ने पिता को पहुंचा दिया जेल

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक पिता ने बेरोजगार होने पर अपने बेटे को डांटा तो गुस्साए बेटे ने उन्हें जेल पहुंचा दिया. दरअसल पिता की डांट से नाराज बेटे ने पुलिस को खबर दे दी की उसके पिता के पास अवैध तमंचा है जिसके बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
बेटे ने पिता को पहुंचाया जेल
बेटे ने पिता को पहुंचाया जेल

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं. यहां एक पिता को बेटे को डांटना भारी पड़ा और इसी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा. अब यह मामला आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह मामला सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के खोपा गांव का है. बेरोजगार बेटे को पिता ने डांट क्या लगाईं उसने पुलिस बुलाकर पिता को 315 बोर के अवैध तमंचे संग गिरफ्तार करावा कर जेल पहुंचा दिया.

अब बेटे द्वारा पिता को जेल भेजे जाने की चर्चा इलाके में जोरो पर हैं. बेटे की मुखबिरी पर पुलिस ने पिता के पास से अवैध तमंचा बरामद कर लिया.

एसपी के मुताबिक पिता-पुत्र के बीच हुए झगड़े के बाद अवैध तमंचे को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपी पिता को जेल भेज दिया है.

आरोपी अब्दुल खुद्दूस पेशे से वैद्य हैं और पांच बेटों के पिता है. अब्दुल खुद्दूस के 2 बेटे मुंबई में रहकर काम करते है जबकि तीसरा बेटा गैरेज में काम करता है. चौथा और पांचवां बेटा घर पर रहता है.

गुरुवार को अब्दुल खुद्दूस ने चौथे बेटे मोहम्मद आज़म को डांटते हुए कहा कि घर में बेरोजगार बैठने से अच्छा है, कोई काम करो. यह बात बेटे मोहम्मद आज़म को नागवार गुजरी. 

Advertisement

पिता खुद्दूस के मुताबिक बेटे ने घर से बहार निकल कर पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस के घर पहुंचते ही बेटे ने घर में रखे अवैध तमंचे के बारे में पुलिस को बता दिया. पुलिस ने तमंचा सहित खुद्दूस को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. 

पिता की गिरफ्तारी होने के बाद घरवालों के डर से आरोपी बेटा भी घर से फरार हो गया. पुलिस ने खुद्दूस के कब्जे से तमंचा बरामद कर कागजी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया.

इस मामले को लेकर एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि एक व्यक्ति को पकड़ा गया है जिसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा मिला है.

बाप -बेटे में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी उसी में इनके पास अवैध तमंचा मिला. पुलिस को इसकी सूचना मिली जिसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया.
 

 

Advertisement
Advertisement