scorecardresearch
 

मेट्रो मैन की निगरानी में बनेगी लखनऊ मेट्रो

'मेट्रो मैन' ई. श्रीधरन लखनऊ मेट्रो के मुख्य सलाहकार होंगे. प्रदेश सरकार ने उनकी नियुक्ति के संबंध में फैसला कर लिया है.

Advertisement
X
'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन
'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन

'मेट्रो मैन' ई. श्रीधरन लखनऊ मेट्रो के मुख्य सलाहकार होंगे. प्रदेश सरकार ने उनकी नियुक्ति के संबंध में फैसला कर लिया है.

पद्म विभूषण श्रीधरन दिल्ली मेट्रो समेत दो अहम रेल प्रोजेक्ट तय समय में पूरा कर चुके हैं. लखनऊ मेट्रो से जुडऩे से शहरवासी उम्मीद कर सकते हैं कि यहां मेट्रो परियोजना न सिर्फ समय पर शुरू होगी बल्कि समय पर पूरी भी हो सकेगी.

सरकार मेट्रो के पहले चरण के काम का शिलान्यास इसी महीने करने की तैयारी कर रही है. वाह्य सहायतित योजना विभाग के सलाहकार मधुकर जेतली ने श्रीधरन को मेट्रो रेल परियोजना के लिए मुख्य सलाहकार बनाए जाने की पुष्टि की है.

श्रीधरन ने दिल्ली मेट्रो में 1995 से 2012 तक डीएमआरसी के एमडी की जिम्मेदारी निभाई. कहा जाता है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के दौरान कई बार राजनीतिक दबाव आए लेकिन वो झुके नहीं. भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका रुख हमेशा कड़ा रहा है. श्रीधरन ने 750 किमी लंबे और जटिल कोंकण रेलवे को भी समय से पूरा किया था.

Advertisement
Advertisement