scorecardresearch
 

कोच्चि मेट्रो का काम हो सकता है तीन साल में पूरा: श्रीधरन

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रधान सलाहकार ई श्रीधरन ने सोमवार को कहा कि केरल में यदि हड़ताल और कर्मचारियों की समस्या जैसे विभिन्न मुद्दे टल जाएं तो कोच्चि मेट्रो का काम तीन साल में पूरा हो जाएगा.

Advertisement
X
ई श्रीधरन
ई श्रीधरन

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रधान सलाहकार ई श्रीधरन ने सोमवार को कहा कि केरल में यदि हड़ताल और कर्मचारियों की समस्या जैसे विभिन्न मुद्दे टल जाएं तो कोच्चि मेट्रो का काम तीन साल में पूरा हो जाएगा.

कन्नूर विश्वविद्यालय में अपने भाषण में उन्होंने कहा कि यदि ‘सामाजिक प्रतिबद्धता’ जो बहुत महत्वपूर्ण है तो कोई समस्या नहीं आएगी.

'कोंकण रेलवे और दिल्ली मेट्रो रेल परियाजनाओं ने मुझे यह सिखाया है.' श्रीधरन कोच्चि मेट्रो परियोजना के भी प्रधान सलाहकार हैं.

Advertisement
Advertisement