scorecardresearch
 

समाजवादी परिवार में फूट, अखिलेश की रथ यात्रा में शिवपाल और उनके समर्थक मंत्री नहीं होंगे शामिल

समाजवादी परिवार में फूट एक बार फिर सामने आ गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 3 नवंबर से रथ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें उनके चाचा शिवपाल यादव और उनके समर्थक मंत्री हिस्सा नहीं लेंगे. अखिलेश ये खुद तय कर रहे हैं कि उनकी विकास यात्रा में कौन-कौन से नेता कब-कब शामिल होंगे.

Advertisement
X
बैठक में शिवपाल समर्थकों ने अखिलेश की यात्रा में शामिल नहीं होने का फैसला किया
बैठक में शिवपाल समर्थकों ने अखिलेश की यात्रा में शामिल नहीं होने का फैसला किया

समाजवादी परिवार में फूट एक बार फिर सामने आ गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 3 नवंबर से रथ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें उनके चाचा शिवपाल यादव और उनके समर्थक मंत्री हिस्सा नहीं लेंगे. अखिलेश ये खुद तय कर रहे हैं कि उनकी विकास यात्रा में कौन-कौन से नेता कब-कब शामिल होंगे.

अखिलेश अपनी यात्रा में किन्हें बुलाएंगे, इसकी जानकारी भी शिवपाल को सूचित किए बगैर सीधे नेताओं को दी जा रही है. इस यात्रा में पार्टी से निकाले गए अखिलेश समर्थक मंत्री, नेता और एमएलसी भी शामिल होंगे.

मीटिंग में शिवपाल समर्थकों ने किया फैसला
मंगलवार की शाम शिवपाल ने पार्टी दफ्तर में अपने समर्थकों, समर्थक मंत्रियों और बर्खास्त मंत्रियों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में शिवपाल समर्थकों ने अखिलेश की यात्रा के बजाय 5 नवंबर को रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होने की बात की.

Advertisement

रजत जयंती पर खास इंतजाम
समाजवादी पार्टी की रजत जयंती के लिए खास तैयारियां की गई हैं. इस कार्यक्रम में आने वाले वीवीआईपी के लिए खास इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement