scorecardresearch
 

शब्बीर हत्याकांड: इंस्पेक्टर निलंबित, 2 आरोपी जेल में

उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में हुए शब्बीर हत्याकांड के मामले में पुलिस महानिदेशक के आदेश पर कोतवाली इंस्‍पेक्‍टर उमाशंकर यादव को पुलिस अधीक्षक ने जहां तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वहीं मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों शकील व कुक्कू माली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में हुए शब्बीर हत्याकांड के मामले में पुलिस महानिदेशक के आदेश पर कोतवाली इंस्‍पेक्‍टर उमाशंकर यादव को पुलिस अधीक्षक ने जहां तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वहीं मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों शकील व कुक्कू माली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

बांदा के पुलिस अधीक्षक उदयशंकर जायसवाल ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में डीजीपी के आदेश पर शहर इंस्पेक्टर उमाशंकर यादव को निलंबित किया गया है.

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने बताया कि एसएसआई के.बी. सिंह ने शहर से फरार चल रहे एक अन्य आरोपी शकील को तमंचे समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एक अन्य आरोपी कुक्कू माली को भी जेल भेजा गया है, जिसके बारे में पुलिस का कहना है कि वह घटना की साजिश रचने में शामिल था. कुक्कू माली को पुलिस चार जून से कोतवाली में बैठाए थी. इसके पहले इसी मामले में जितेंद्र, साबिर व मुबीन को जेल भेजा जा चुका है और कल्लन नेता अब भी फरार है.

Advertisement
Advertisement