scorecardresearch
 

शब्बीर हत्याकांड: यमुना नदी से मृतक का शव बरामद

उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में चर्चित सब्जी व्यवसायी शब्बीर के अपहरण और फिर हत्या के मामले से पर्दा उठ गया है. पुलिस ने फतेहपुर जिले के ललौली थाने के दतौली इलाके से यमुना नदी की रेत में शब्बीर का शव बरामद कर लिया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में चर्चित सब्जी व्यवसायी शब्बीर के अपहरण और फिर हत्या के मामले से पर्दा उठ गया है. पुलिस ने फतेहपुर जिले के ललौली थाने के दतौली इलाके से यमुना नदी की रेत में शब्बीर का शव बरामद कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा. अपर पुलिस अधीक्षक, बांदा स्वामी प्रसाद ने बताया, 'जेल में बंद आरोपियों की निशानदेही पर गुरुवार को गोताखोर यमुना नदी में लाश की तलाश में जुटे थे, तभी रेत में दबी लाश दिखाई दी. शव के पैर अंगौछे से बंधे थे और हाथ के पंजे गायब थे.'

उन्होंने बताया, 'शब्बीर की पहली पत्नी सन्नो, दूसरी पत्नी नाजिया और भाई नफीस ने कपड़े पहचानकर शव शब्बीर का होने की पुष्टि की है.'

उधर, ललौली थानाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया, 'शब्बीर का शव फतेहपुर की सीमा में बरामद हुआ है, इसलिए यहां के जिला अस्पताल में आज शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा.'

उल्लेखनीय है कि इस चर्चित कांड में बांदा के समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा अपने भाइयों जितेन्द्र व मुदित शर्मा के साथ नामजद हैं. इस मामले को लेकर एक सप्ताह से यहां का सियासी पारा गर्म है और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी मामले की सीबीआई जांच न होने पर विधान परिषद बाधित करने की घोषणा कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement