उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है. दुदही रेलवे क्रासिंग पर स्कूल वैन ट्रेन की चपेट में आ गई. इस हादसे में 13 बच्चों और ड्राइवर की मौत होने की सूचना है. वहीं, 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. स्कूल वैन में 22 बच्चे सवार थे. इस हादसे के बाद सीएम योगी घटनास्थल पर पहुंचे और दुख व्यक्त किया.
मानव रहित क्रॉसिंग पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर के डिवाइन मिशन स्कूल की वैन (टाटा मैजिक) आज सुबह 22 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी बीच मानव रहित क्रॉसिंग पर थावे-बढ़नी पैसेंजर ट्रेन से वैन की टक्कर हो गई. जिसमें 13 बच्चों की मौत की सूचना है. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, इस रूट पर ट्रेनों का ज्यादा संचालन नहीं होता है. गिनी चुनी ट्रेनें ही यहां से चलती हैं.
सीएम योगी ने जताया दुख
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने प्रशासन को राहत व बचाव कार्य में जुटने का निर्देश दिया है. सीएम ने मृतकों और घायल बच्चों के परिजनों 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है. साथ ही गोरखपुर के कमिश्नर को इस हादसे के जांच के आदेश दिए हैं.
कुशीनगर जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख पंहुचा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना से प्रभावित लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने व हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 26, 2018
योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया, इसके अलावा वे घायल बच्चों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे. योगी ने कहा कि आज जो दुखद घटना घटित हुई है, 13 बच्चों की मौत हुई है. मैंने इस संबंध में रेलमंत्री से भी बात की है.
राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि, इस हादसे की जानकारी से दुख में हूं. मृतकों के परिजनों के साथ मेरी संवेदना है.
Shocked to learn about the horrific accident involving a bus carrying innocent schoolchildren in Kushinagar, Uttar Pradesh. Thoughts and prayers with the bereaved families and with those injured #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 26, 2018
रेल मंत्री ने जताया दुख
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा, 'कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला. मैंने सीनियर अधिकारियों द्वारा हादसे की इन्क्वायरी के निर्देश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. ये उप्र सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी.'
कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला, मैंने सीनियर अधिकारियों द्वारा हादसे की इन्क्वायरी के निर्देश दिए हैं, मृतको के परिवार जनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी जो उप्र सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 26, 2018
इससे पहले भी होते रहे हैं हादसे
बता दें, यूपी में इससे पहले भी इस तरह के हादसे सामने आते रहे हैं. 2016 में भदोही के पास बच्चों से भरी स्कूल वैन ट्रेन की चपेट में आ गई थी. इस हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस वैन में करीब 19 बच्चे सवार थे. उस वक्त हादसे की वजह स्कूल वैन के ड्राइवर की लापरवाही को बताया गया था.