scorecardresearch
 

हाईटेक हथियार आजमाने में अखिलेश सबसे पीछे

उत्तर प्रदेश में इंटर पास छात्र-छात्राओं को अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी सरकार ने लैपटॉप बांट दिए. इसके पीछे तर्क दिया गया मुख्यमंत्री के हाईटेक और टेक्नो फ्रेंडली होने का, लेकिन समाजवादी पार्टी चुनावी जंग में अपने इस हथियार को चलाने में सबसे पीछे है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में इंटर पास छात्र-छात्राओं को अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी सरकार ने लैपटॉप बांट दिए. इसके पीछे तर्क दिया गया मुख्यमंत्री के हाईटेक और टेक्नो फ्रेंडली होने का, लेकिन समाजवादी पार्टी चुनावी जंग में अपने इस हथियार को चलाने में सबसे पीछे है.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के टेक्नोलॉजी पसंद होने के बावजूद सपा की वेबसाइट उपेक्षित है. यहां पर लोकसभा चुनाव का जिक्र नहीं है, यही नहीं सोशल मीडिया और साइबर संसार में पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के मुकाबले बहुत पीछे है. किसानों की पार्टी कही जाने वाली राष्ट्रीय लोकदल की वेबसाइट तक सपा से काफी ज्यादा अपडेट है.

चुनावी मौसम में बीजेपी साइबर वर्ल्ड से लेकर सोशल मीडिया तक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रही है. वेबसाइट से लेकर सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप्प तक पर आईटी सेल पार्टी की नीतियों का प्रचार रहा है. हर घंटे वेबसाइट अपडेट हो रही है. कांग्रेस भी लगातार सोशल मीडिया में छाई हुई है. सूबे की समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया में तो पीछे है ही, वेबसाइट पर लोकसभा चुनाव का जिक्र भी नहीं है. न तो प्रत्याशियों की सूची डाली है और न ही उनसे जुड़े तथ्य. वेबसाइट पर विधानसभा चुनाव 2012 का ब्योरा ही उपलब्ध है.

Advertisement

मायावती की बहुजन समाज पार्टी की वेबसाइट पर सपा के मुकाबले ज्यादा सूचनाएं हैं. लोकसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों, रैलियों का ब्योरा है. सबसे अलग है रालोद की वेबसाइट. किसानों की पार्टी कही जाने वाली राष्ट्रीय लोकदल ने चेहरा बदलने की कवायद में सोशल मीडिया के साथ साइबर संसार में तेजी से कदम बढ़ाए हैं. रालोद की वेबसाइट पर जयंत चौधरी, अजीत सिंह की रैलियां, जनसंपर्क, कार्यक्रमों की जानकारी है, वहीं पार्टी से जुड़ी जानकारियां भी हैं.

Advertisement
Advertisement