दो महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जनवरी में कैबिनेट मंत्री पद पर प्रमोट किए गए पांच राज्यमंत्रियों और दो नए मंत्रियों को काम मिल ही गया. आनंद सिंह के इस्तीफे से खाली हुई कृषि मंत्री की कुर्सी मनोज पांडेय को मिली है. पांडेय पहले इसी विभाग में राज्यमंत्री थे. वे कृषि के साथ-साथ धर्मार्थ कार्य विभाग भी देखेंगे.
कैबिनेट मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा को प्राविधिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि यासर शाह ऊर्जा राज्यमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री के साथ काम करेंगे. गायत्री प्रसाद प्रजापति को भू-तत्व एवं खनिकर्म विभाग की कमान सौंपी गई है. पहले उनके पास इस विभाग का स्वतंत्र प्रभार था. इकबाल महमूद को महत्वपूर्ण माध्यमिक शिक्षा विभाग दिया गया है. पहले वे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में राज्यमंत्री थे.
मुख्यमंत्री से संबद्ध नियोजन राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई को अब वन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 51 विभाग अपने पास रखे हैं. शनिवार को मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने मंत्रियों को विभाग आवंटित करने संबंधी अधिसूचना जारी की. इसके अनुसार परिवहन राज्यमंत्री से प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बने महबूब अली को मत्स्य एवं सार्वजनिक उद्यम विभाग की कमान सौंपी गई है. शाहिद मंजूर को श्रम एवं सेवायोजन विभाग दिया गया है. पहले वे इसी विभाग में राज्यमंत्री थे.