scorecardresearch
 

यूपी: सपा ने विधानसभा क्षेत्र कमेटी की लिस्ट तलब की, 'धोखेबाजों' पर होगी कार्रवाई!

सपा की ये बैठक जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर होगी. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद धोखेबाजों पर कार्रवाई हो सकती है. क्योंकि कई जगह सपा के सदस्य होने के बावजूद पार्टी प्रत्याशी/ समर्थित प्रत्याशी की हार हुई.

Advertisement
X
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंचायत चुनाव में फीके रिजल्ट से सपा नाखुश
  • 13 जुलाई को बुलाई समीक्षा बैठक
  • कई नेताओं पर हो सकता है एक्शन

समाजवादी पार्टी (सपा) यूपी में जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की समीक्षा बैठक करने वाली है. इसके लिए पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र कमेटी की लिस्ट तलब की है. लिस्ट मिलने के बाद 13 जुलाई को सपा की समीक्षा बैठक होगी. कहा जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों, नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है. 
 
बैठक के बाद धोखेबाजों पर कार्रवाई संभव! 

दरअसल, सपा ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र कमेटी की लिस्ट सभी जिले के नेताओं से तलब की. लिस्ट को लेकर 13 जुलाई को समीक्षा बैठक होगी. ये बैठक जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर होगी. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद धोखेबाजों पर कार्रवाई हो सकती है. क्योंकि कई जगह सपा के सदस्य होने के बावजूद पार्टी प्रत्याशी/ समर्थित प्रत्याशी की हार हुई.

बता दें कि हाल ही सम्पन्न हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में BJP के उम्मीदवारों ने 600 से ज्यादा सीटें जीतीं. जबकि समाजवादी पार्टी को 90 से ज्यादा सीटों पर जीत मिली है. 

क्या बोले सपा मुखिया?

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा (Block Pramukh Election Violence) को लेकर रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) और सीएम योगी (CM Yogi) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नंगा नाच किया गया है. सबने देखा कि कैसे सत्ता का नंगा नाच हुआ?

Advertisement

सीएम योगी पर निशाना

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर लड्डू खाए जा रहे हैं. ये योगी नहीं हो सकते हैं. अगर कोई योगी होता तो शायद जनता को दुख नहीं देता. उन्होंने कहा कि बीजेपी से बड़ी गुंडागर्दी वाली पार्टी कोई नहीं हो सकती. योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है.


Advertisement
Advertisement