scorecardresearch
 

यूपी निकाय चुनाव: सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, किन्नर को भी टिकट

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सपा ने सात नगर निगमों के मेयर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. सपा ने 7 प्रत्याशियों में 5 पुरुष और 2 महिलाओं को टिकट दिया है.

Advertisement
X
सपा ने जारी की पहली लिस्ट
सपा ने जारी की पहली लिस्ट

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सपा ने सात नगर निगमों के मेयर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इनमें मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, अयोध्या और गोरखपुर के नगर निगम शामिल हैं.

खास बात ये है कि प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सीट फैजाबाद जिले के अयोध्या नगर निगम से सपा ने एक किन्नर को प्रत्याशी बनाया है. सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बैठक कर सभी नामों पर अपनी मुहर लगाई.

सपा ने 7 प्रत्याशियों में 5 पुरुष और 2 महिलाओं को टिकट दिया है. ये हैं सात नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों के नाम-

1. मेरठ- श्रीमती दीपू मलेठिया बाल्मीकि

2. बरेली- डॉ IAS तोमर

3. मुरादाबाद- यूसुफ अंसारी

4. अलीगढ़- मुजाहिद किदवई

Advertisement

5. झांसी- राहुल सक्सेना

6. फैजाबाद- सुश्री गुलशन बिंदु

7. गोरखपुर- राहुल गुप्ता

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव तीन चरण में होगा. पहले चरण की वोटिंग 22 नवंबर, दूसरे चरण की वोटिंग 26 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी.

इस बार 16 सीटों के लिए मेयर का चुनाव

यूपी में इस बार 16 सीटों के लिए मेयर का चुनाव हो रहा है. आगरा, इलाहाबाद, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी और फैजाबाद की सीटों को अनारक्षित रखा गया है. वहीं फिरोजाबाद, बनारस, सहारनपुर और गोरखपुर की मेयर सीट ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है. मेरठ की सीट एससी महिला के लिए रखी गई है. इस बार चार निगमों में पहली बार मेयर का चुनाव हो रहा है. इनमें सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा और फैजाबाद शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement