यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल-RLD और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने गठबंधन का ऐलान किया है. दोनों दलों ने सोमवार को साथ मिलकर यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
इससे पहले अटकलें थी कि बिहार की तर्ज पर यूपी में भी बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनेगा और इसके लिए तमाम दलों के बीच बातचीत की खबरें भी सामने आई थी. इसमें समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के शामिल होने की भी अटकलें थी. लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी.
इसके बाद यूपी में महागठबंधन की संभावनाएं धुमिल दिखने लगी. बीजेपी के खिलाफ वोटों को बंटने से बचाने के लिए अब आरएलडी और जेडीयू साथ आए हैं.