यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को डॉ. राम गोपाल यादव की पुस्तक 'राजनीति के उस पार' का विमोचन किया गया. पुस्तक का विमोचन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं नेता जी का आभार प्रकट करूंगा, जब से आए हैं, तब से हर चेहरे पर खुशी दिखाई पड़ रही है. नेता जी की वजह से ही आज हम सबका सम्मान है. राजनीति के उस पार जो शीर्षक है. यह आगे आने वाली पीढ़ी को इंस्पायर करेगा. राजनीति में उस पार क्या है, ये समय बता रहा है, वो है समाजवादी सरकार.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सपा महासचिव राम गोपाल यादव द्वारा लिखित पुस्तक 'राजनीति के उस पार' का विमोचन कर रहे थे. अखिलेश ने कहा कि चाचा कितने भी कड़क दिखें, पर राजनीति में इनसे ज्यादा भावुक नहीं देखा और जब नेता जी भी हों तो इस पार्टी से बेहतर कोई गरीबों के लिए नहीं कर सकता.
हम सबको मिलकर काम करना चाहिए: मुलायम सिंह
वहीं मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यह एक सफलता है हिंदुस्तान के लोकतंत्र की. जब-जब ऐसा मौका आया है, सारा का सारा देश बैठा हुआ है, इसलिए हम चाहते हैं कि हम सब मिलकर काम करें. कई बार देश के सामने चुनौती आई है और तब तब सब एक साथ खड़े हुए हैं. हम सबको मिलकर काम करना चाहिए. युद्ध का दौर आया पूरा देश साथ खड़ा हो गया. लोक सभा के अंदर कई मुद्दों पर पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया. हम सब एक हैं, राम गोपाल को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने ऐसा कार्यक्रम किया, जिसमें सब बैठे हैं, सब खुश हैं.
उन्होंने कहा कि चाहे बेरोजगारी हो, भ्रष्टाचार हो, हमारा देश एक साथ है. पूरे के पूरे सब एक साथ हैं. हमारे देश का विकास होगा, कोई रोक नहीं सकता है. देश की बहुत बड़ी पहचान बन गई है. लोकसभा में सबने हमारा स्वागत किया. हिंदुस्तान के विकास को कोई रोक नहीं सकता है. हर सेक्टर को लेकर आगे बढ़ना पड़ेगा. देश का विकास नहीं रुक सकता, अगर सब एक रहेंगे. यूपी का बहुत महत्व है. हम एक हैं. यूपी का सबसे ज्यादा महत्व है. यूपी का नाम है. हम जहां भी जाते हैं, लोग मिलने आते हैं.
वहीं प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि मैं जो भी कुछ हूं, नेता जी की वजह से हूं. उन्होंने कहा कि खींचतान खत्म कर दें, मिलकर काम करें, अखिलेश सीएम होंगे. मंगलवार को डॉ. राम गोपाल यादव की पुस्तक 'राजनीति के उस पार' के विमोचन के मौके पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, कवि कुमार विश्वास, सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, आप राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह, आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा भी कार्यक्रम में पहुंचे. हालांकि इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव उपस्थित नहीं थे.