भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की 28 मई को प्रस्तावित लखनऊ यात्रा स्थगित हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह तीसरा मौका है जब राजनाथ की लखनऊ यात्रा रद्द हो गई है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर किए गए हमले से व्यथित हैं, इसलिए उन्होंने लखनऊ के प्रस्तावित स्वागत कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.
राजनाथ के स्वागत के मद्देनजर लखनऊ में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य तैयारी की गई थी. भाजपा सूत्रों के मुताबिक राजनाथ अब दो जून को लखनऊ में कांग्रेस नीत केंद्र सरकार के खिलाफ होने वाले जेल भरो आंदोलन में शामिल हो सकते हैं.