अब तक का सबसे बड़ा नक्सली हमला कैसे हुआ? किस तरह कांग्रेस नेताओं के काफिले को नक्सलियों ने घेरा और गोलियां बरसाकर 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
शनिवार को सबसे पहले नक्सलियों ने पेड़ गिराकर कांग्रेस के काफिले को रोका और फिर बारुदी सुरंग से ब्लास्ट करके कई गाड़ियां उड़ा दीं. इसके बाद सैकड़ों नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं.
इस नक्सली हमले को कैसे दिया गया अंजाम. जानिए सबकुछ
1. परिवर्तन यात्रा से लौट रहे कांग्रेस नेताओं को नक्सलियों को घेरा
2. पेड़ गिराकर रोका कांग्रेस नेताओं का काफिला
3. बारुदी सुरंग से विस्फोट करके उड़ाई कई गाड़ियां
4. सैकड़ों नक्सलियों ने काफिले पर की अंधाधुंध फायरिंग
5. फायरिंग में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत
6. नक्सलियों ने घेरकर पूछा, महेंद्र कर्मा कहां है?
7. महेंद्र कर्मा ने गाड़ी से उतरकर कहा, मैं हूं महेंद्र कर्मा
8. महेंद्र कर्मा बोले-मुझसे बात करो, बाकियों को छोड़ो
9. पूर्व सांसद महेंद्र कर्मा को गोलियों से छलनी किया
10. महेंद्र कर्मा को नक्सलियों ने 50 गोलियां मारीं
11. कांग्रेस के पूर्व सांसद महेंद्र कर्मा की मौके पर मौत
12. नक्सलियों ने फिर पूछा, कहां हैं नंदकुमार पटेल?
13. नंदकुमार पटेल और उनके बेटे को अगवा किया
14. बाद में नंदकुमार और उनके बेटे दिनेश की लाश मिली
15. इस हमले के दौरान 45 मिनट तक सैकड़ों नक्सली बरपाते रहे कहर
कहां हुई चूक?
1. कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर थी नक्सलियों की नजर
2. पोस्टर चिपका कर नक्सलियों ने दी थी धमकी
3. कांग्रेसी नेताओं ने धमकी को गंभीरता से नहीं लिया था
4. नक्सली इलाके में आने-जाने का तय नियम है
5. जिस रास्ते से जाएं, उससे वापस ना लौटें
6. काफिले में एक से ज्यादा गाड़ी ना हो
7. दो गाड़ियों के बीच कम से कम 100 मीटर का फासला हो
8. काफिले से पहले मोटरसाइकिल से रास्ते का जायजा लें
9. चार बजे के बाद नक्सल इलाके में ना जाएं