कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पत्नी और अपने पिता दिवंगत राजीव गांधी की नानी कमला नेहरू के नाम पर यहां एक अस्पताल का उद्घाटन किया.
इलाहाबाद के एक दिनी दौरे पर आये राहुल का काफिला जब कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहा था तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए.
कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार राहुल एक विशेष विमान से दिल्ली से यहां बमरौली हवाईअड्डे पर पहुंचे और हेलीकॉप्टर से जिले के यमुना पार क्षेत्र नैनी पहुंचे. वहां उन्होंने शहर के कमला नेहरू स्मारक अस्पताल की नयी शाखा का उद्घाटन किया. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अस्पताल को ‘क्षेत्रीय कैंसर केंद्र’ के तौर पर मान्यता दी है.
हैलीपेड से समारोह स्थल जाते हुए राहुल को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और केंद्र की यूपीए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.