मध्य प्रदेश कांग्रेस ने उस बालक को गोद ले लिया है, जिसने राहुल गांधी के भोपाल दौरे के समय उन्हें अखबार बेचा था और राहुल गांधी ने अखबार बेचने के बजाय उसे पढ़ने की सलाह दी थी.
इस बात की जानकारी मीडिया में आने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पांचवीं कक्षा में पढने वाले कौशल एवं उसके पिता दुलीचंद शाक्य को बतौर मेहमान आमंत्रित किया गया.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने बालक का स्वागत करते हुए उसको पढ़ाई के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उसे गोद लिए जाने और हर महीने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की और से एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.
समारोह में उपस्थित राजीव गांधी कॉलेज के संचालक साजिद अली ने बालक के पिता दुलीचंद शाक्य को अपने कॉलेज में नौकरी देने की घोषणा भी की. शाक्य छठी कक्षा तक पढ़े हैं.