'आप' के बड़बोले नेता कुमार विश्वास खुद को अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बता रहे हैं. ऐसे में अमेठी की जनता को इस हफ्ते सियासत के कई रंग देखने को मिलेंगे. दरअसल, अमेठी का चुनावी समर तब खास होगा जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कुमार विश्वास यहां आमने-सामने होंगे.
गौरतलब है कि 12 से 16 जनवरी तक गांव-गिरांव की गलियों की खाक छान चुके 'आप' नेता 10 दिवसीय दौरे पर दोबारा 20 जनवरी को अमेठी पहुंच रहे हैं. वहीं, खराब मौसम के कारण पूर्व में अपना दौरा टाल चुके राहुल गांधी भी दो दिवसीय दौरे पर 22 व 23 जनवरी को अमेठी में होंगे. ऐसे में दोनों का आमना-सामना लगभग तय है.
जानकारी के अनुसार राहुल के दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. एसपीजी अमेठी में जमी है. अमेठी के जिस रामलीला मैदान में कुमार विश्वास ने 12 जनवरी को जनसभा की वहीं पर राहुल की जवाबी जनसभा की भी चर्चाएं हैं. हालांकि एक समस्या यह है कि शनिवार को हुई बरसात से रामलीला मैदान पानी से लबालब हो गया है.
बहरहाल, अगर किन्हीं कारणों से राहुल की जनसभा नहीं भी हुई तो भी उनका यह दौरा कई मायनों में अहम होगा. उनके अमेठी प्रवास के दौरान ही पार्टी की आंख की किरकिरी बने कुमार विश्वास क्षेत्र में होंगे. ऐसे में जाहिर तौर पर आरोप-प्रत्यारोप की संभावनाएं भी होंगी. यानी अगर किसी मंच से सवाल उठा तो तत्काल उसका जवाब भी हाजिर होगा.
इसी हलचल के बीच प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति भी अमेठी में हैं. ऐसे में राहुल गांधी और कुमार विश्वास को लेकर उनकी प्रतिक्रियाएं भी आ सकती हैं.