यूपी की राजधानी लखनऊ में एक आईएएस अधिकारी के निजी सचिव पर एक महिला का शारीरिक शोषण करने और उसकी अश्लील फोटो बनाने का आरोप लगा है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी आईएएस अधिकारी और लखनऊ में सचिवालय में तैनात बाल पुष्टाहार के प्रमुख सचिव सदाकांत शुक्ला के पास निजी सचिव के पद पर तैनात है.
राजधानी लखनऊ की महिला पुलिस ने जय सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. यह शख्स सचिवालय में तैनात है और बाल पुष्टाहार के प्रमुख सचिव सदाकांत शुक्ल के निजी सचिव के पद पर तैनात है. आरोपी ने अपने पद का फायदा उठाते हुए महिला को पहले नौकरी का झांसा देकर उससे दो लाख 75 हजार रुपये ऐंठ लिए. उसके बाद नशीला पदार्थ पिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रभारी महिला थाना कनक लता दुबे के मुताबिक महिला का आरोप है कि आरोपी ने महिला से दो लाख 75 हजार रुपये लिए हैं. वापस मांगने पर शख्स ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया. यहीं नहीं उसके साथ अश्लील हरकत भी करने लगा. आरोपी महिला को एक दिन अपने घर ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल भी किया.
पीड़ित महिला का कहना है कि कुछ समय पहले ही वह आरोपी के संपर्क में आई थी. उसके बाद वो महिला को कॉल करने लगा और सरकारी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देने लगा.