scorecardresearch
 

'टॉप ऑफ द पॉप्स' के होस्ट रहे जिमी सेविले ने 500 बच्चों का किया था यौन शोषण

1960 से लेकर 80 के दशक तक ब्रिटेन में टेलीविजन के बड़े सितारे के रुप में पहचान रखने वाले जिमी सेविले ने 500 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया था. हाल ही में आई एक न्यूज रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. रिपोर्ट में पाया गया है कि सेविले ने बच्चों के प्रोग्राम को होस्ट करने के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार किया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

1960 से लेकर 80 के दशक तक ब्रिटेन में टेलीविजन के बड़े सितारे के रूप में पहचान रखने वाले जिमी सेविले ने 500 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया था. हाल ही में आई एक न्यूज रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. रिपो र्ट में पाया गया है कि सेविले ने बच्चों के प्रोग्राम को होस्ट करने के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार किया.

सेविले के खिलाफ यौन शोषण की कम से कम 500 रिपोर्ट पाई गई. इसमें कहा गया है कि सेविले ने जिन बच्चों को अपना शिकार बनाया,  उनमें एक पीड़ित की उम्र सिर्फ 2 साल थी. पहले आई रिपोर्टों में पीड़ितों की संख्या 200 के करीब बताई गई थीं. बीबीसी की खबर के मुताबिक ज्यादातर पीड़ितों की उम्र 13 से 15 साल के बीच थी.

पहला मामला 1940 के मध्य में आया था, जबकि सबसे ज्यादा मामले 2007 में हुए थे. बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था एनएसपीसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सेविले उस समय ब्रिटेन के सबसे बड़े सितारों में से एक थे और खुद को कानून से ऊपर मानते थे.

उस समय उन्होंने बीबीसी के लिए कई फेमस प्रोग्राम पेश किए. इनमें बेहद पॉपुलर रहा 'टॉप ऑफ द पॉप्स' और 'जिमी विल फिक्स इट' भी शामिल है. ब्रॉडकास्टर्स के मुताबिक ज्यादातर घटनाएं बीबीसी के ऑफिस में हुई थीं. जिमी ने काम के दौरान, स्कूल और अस्पताल में बच्चों को निशाना बनाया.

Advertisement

जिमी की 84 बरस की उम्र में 2011 में मौत हो गई. हालांकि तब भी उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं था.

Advertisement
Advertisement