scorecardresearch
 

सस्ते घर चाहिए, तो ग्रेटर नोएडा आइए, PMAY के तहत बन रहे हैं 10 हजार मकान

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आसान किस्तों में सस्ते घर मुहैया करा रहा है. इसके तहत 10 हजार मकान बनने है, लेकिन अभी तक इन घरों के लिए सिर्फ 400 लोगों ने ही इच्छा जाहिर की है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने हैं घर
  • 10,000 मकानों के लिए सिर्फ 400 लोग आगे आए

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सस्ते घर बनाने जा रहा है. ये घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे. प्राधिकरण ने इसको लेकर सर्वे भी कराया है, जिसके आधार पर ऐसे 10 हजार मकान बनाने का फैसला लिया गया है. लेकिन, हैरानी की बात ये है कि अभी तक इन घरों के लिए केवल 400 लोगों ने अपनी इच्छा जाहिर की है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सर्वे करा रहा है. अब तक करीब 400 लोगों ने ही मकान खरीदने की इच्छा जताई है. इतने कम लोगों के आने के बाद सर्वे की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये सर्वे 20 अप्रैल तक चलेगा. सर्वे में ये पता लगाया जा रहा है कि यहां पर कितने लोगों को इस योजना के तहत मकान लेने की इच्छा है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे का काम करीब एक महीने पहले शुरू किया गया था. इस तरह की आखिरी तारीख पहले 17 मार्च रखी गई थी. उसके बाद ये तारीख बढ़ाकर 20 अप्रैल तक कर दी गई है. विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सर्वे में शामिल करें. फिलहाल सर्वे के मुताबिक महज 400 लोगों ने ही इस योजना में मकान लेने की इच्छा जाहिर की है.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि इस योजना का प्रचार-प्रसार अब बहुत ही तेजी के साथ किया जाएगा. लोगों को अलग-अलग माध्यमों से इस स्कीम के बारे में अवगत कराया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सस्ते मकान हासिल कर सकें और इस स्कीम का फायदा उठा सकें. प्रचार के लिए ऑटो रिक्शा के पीछे और शहर के मुख्य स्थानों पर पोस्टर बैनर लगाकर इसका प्रचार किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement