उत्तर प्रदेश के बागपत में घर में घुसकर दो पुलिसकर्मियों ने गर्भवती महिला से गैंगरेप किया. ग्रामीणों ने सिपाही को बंधक बनाकर पीटा एक पुलिसकर्मी फरार भी हो गया है.
बागपत में बलात्कार के एक आरोप से एक बार फिर खाकी दागदार हुई. हिलवाड़ी गांव की एक महिला ने दो पुलिसकर्मियों पर हथियार के बल पर और उसके पति को फर्जी मुकदमे में फसाने का डर दिखाकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है.
इतना ही नहीं, जब महिला के साथ हुई इस घटना की जानकारी उसके पति को लगी तो उसने ग्रामीणों की मदद से दोनों को पकड़ लिया, जिसके बाद एक पुलिसकर्मी तो मौका मिलते ही वहां से फायरिंग करते हुए फरार हुआ. दूसरे एक सिपाही को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी. पकड़े गए सिपाही का कहना है कि फायरिंग उसने नहीं की.
घटना की जानकारी बागपत एसपी को मिली तो उन्होंने मौके पर कोतवाली पुलिस को गांव में भेजा. जहां, पुलिस नशे में धुत सिपाही को ग्रामीणों से छुड़ाकर कोतवाली ले आई. वहीं, इस पूरे मामले पर बागपत एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
दरअसल, देर रात बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के हिलवाडी गांव की एक महिला का कहना है कि जब वह घर अकेली थी और उसका पति किसी काम से खेतों पर गया हुआ था, तभी रात उनके घर में दो पुलिसकर्मी आए और उसके पति के बारे में पूछने लगे. वहीं, जब उसने कारण पूछा तो उन्होंने उसके पति के खिलाफ वारंट होने की बात कही, जिससे वह डर गई और उसने पुलिसकर्मीयों को बताया कि वह किसी काम से बाहर गए हुए हैं.
महिला के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी ये सुनकर अंदर आ गए और हथियार के बल पर दोनों ने उसके साथ रेप किया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वो उसके पति को फर्जी केस में फसा देंगे. वहीं, जब महिला का पति अचानक और उसके पति को जानकारी मिली तो उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने एक सिपाही हरेन्द्र को बंधक बना लिया है.