भारत में हर रोज हर मिनट कई रेप होते हैं और तमाम कोशिशों के बाद भी इन पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है. 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली गैंगरेप के बाद पूरे देश में आक्रोश था, खूब आंदोलन हुए लेकिन नतीजा अभी भी वही. दरिंदे सड़कों पर खुले घूमते हैं रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देते हैं.
'वर्ल्ड विदआउट रेप' मिशन बहुत समय से चल रहा है लेकिन इसे पूरा करना नामुमकिन सा नजर आता है. लेकिन हमारे हाथ में कोशिश करना है और तमाम सोशल एक्सपेरिमेंट के जरिए ऐसा किया भी जा रहा है. माइंडफुल वेंचर्स का एक वीडियो आया है, जो आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देगा. इस ऐक्ट का नाम 'शायद' रखा गया है.
रेप पीड़िता किसी की मां होती है, किसी की बहन होती है, किसी की दोस्त होती है, किसी की पत्नी होती है या किसी की बेटी होती है लेकिन रेप करने वाला दरिंदा क्या कभी इस बात को सोच पाता है. ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम देने के बाद वो कैसे अपने परिवार में सिर उठा कर वापस लौट सकता है.
यह वीडियो आपको काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर देगा. देखें पूरा वीडियोः