प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी यात्रा में बारिश ने आखिरकार खलल डाल ही दी. रविवार को पीएम अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा करने वाले थे, लेकिन सुबह से हो रही बारिश के कारण इस दौरे पर तत्काल रद्द कर दिया गया है.
अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री काशी को ट्रॉमा सेंटर, रिंग रोड समेत इंटिग्रेटेड पावर डेलपमेंट स्कीम का तोहफा देने वाले थे. हालांकि, इस बीच पीएम झारखंड के हजारीबाग पहुंचे, जहां उन्होंने बरही में कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी.
वाराणसी में सुबह से ही बारिश की आशंका जाहिर की जा रही थी. दिन चढ़ते-चढ़ते तेज बारिश के कारण पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां रुक गईं. तेज बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर जलभराव हो गया, जिसे पम्प के जरिए बाहर निकालने की भी कोशिश की गई, लेकिन लगातार बारिश के कारण यह संभव नहीं हो पाया. तयशुदा कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी 2 बजकर 15 मिनट पर रांची एयरपोर्ट से काशी के लिए उड़ान भरने वाले थे.
Rain water being pumped-out from the venue for PM Narendra Modi's public meeting in Varanasi. pic.twitter.com/mL2tKBDujv
— ANI (@ANI_news) June 28, 2015
Rain water being drained from the venue for PM Narendra Modi's 'Vikas Sabha' in Varanasi. pic.twitter.com/QgQmlOSe0j
— ANI (@ANI_news) June 28, 2015
Heavy rains lash Varanasi. pic.twitter.com/e89dSnOfYs
— ANI (@ANI_news) June 28, 2015
Preparations for PM Narendra Modi’s visit at a standstill, as heavy rains lash Varanasi. pic.twitter.com/jQrk1UOdhR
— ANI (@ANI_news) June 28, 2015
PM ने ट्वीट करके जताया खेद Was eagerly awaiting the Varanasi visit but unfortunately due to the weather I had to cancel. Sincere apologies to the people of Varanasi.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2015