scorecardresearch
 

बारिश के कारण PM मोदी का वाराणसी दौरा रद्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी यात्रा में बारिश ने आखि‍रकार खलल डाल ही दी. रविवार को पीएम अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा करने वाले थे, लेकिन सुबह से हो रही बारिश के कारण इस दौरे पर तत्काल रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
X
वाराणसी में आयोजन स्थल पर जलभराव
वाराणसी में आयोजन स्थल पर जलभराव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी यात्रा में बारिश ने आखि‍रकार खलल डाल ही दी. रविवार को पीएम अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा करने वाले थे, लेकिन सुबह से हो रही बारिश के कारण इस दौरे पर तत्काल रद्द कर दिया गया है.

अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री काशी को ट्रॉमा सेंटर, रिंग रोड समेत इंटिग्रेटेड पावर डेलपमेंट स्कीम का तोहफा देने वाले थे. हालांकि, इस बीच पीएम झारखंड के हजारीबाग पहुंचे, जहां उन्होंने बरही में कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी.

वाराणसी में सुबह से ही बारिश की आशंका जाहिर की जा रही थी. दिन चढ़ते-चढ़ते तेज बारिश के कारण पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां रुक गईं. तेज बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर जलभराव हो गया, जिसे पम्प के जरिए बाहर निकालने की भी कोशि‍श की गई, लेकिन लगातार बारिश के कारण यह संभव नहीं हो पाया. तयशुदा कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी 2 बजकर 15 मिनट पर रांची एयरपोर्ट से काशी के लिए उड़ान भरने वाले थे.

PM ने ट्वीट करके जताया खेद
खराब मौसम के चलते वाराणसी नहीं पहुंच पाने पप पीएम मोदी ने ट्वीट करके खेद जताया. उन्होंने कहा, 'मैं वाराणसी दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहा था लेकिन मौसम के चलते प्लान रद्द करना पड़ा. वाराणसी की जनता से माफी चाहूंगा.'

Advertisement
Advertisement