प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी 6 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी यहां से बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान का आगाज करेंगे. साथ ही वाराणसी लोकसभा क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए 27 लाख पौधरोपण अभियान की शुरुआत भी करेंगे. इससे पहले वे लोकसभा चुनाव जीतने के बाद एक बार वाराणसी पहुंच चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी 6 जुलाई से 11 अगस्त तक देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है. इसका आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से करेंगे. इस अभियान के जरिए 50 सदस्य बनाने वाले को ही सक्रिय सदस्य बनाने का पार्टी ने लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही हर मंडल में 150 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से पार्टी के सालों से समर्पित कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित करेंगे.
पीएम मोदी वाराणसी से देशभर में चलने वाले पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे और काशी में विकास के लिए कई योजनाओं की सौगात देंगे. मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 27 लाख पौधरोपण के अभियान की भी शुरुआत करेंगे. पौधरोपण के लिए पौराणिक पंचकोसी मार्ग को चुना गया है. 6 जुलाई को पीएम इस मार्ग पर पौधरोपण अभियान की शुरुआत करेंगे जो 30 सितंबर तक चलेगा.
पीएम मोदी के प्रस्तावित इस दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. यहां माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी उनका स्वागत करेंगे और पीएम मोदी के साथ पौधरोपण के वृहद अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे. संभावित कार्यक्रम के अनुसार पंचकोशी मार्ग पर पीएम मोदी पौधा लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले लोकसभा चुनाव जीतने के बाद 27 मई को काशी की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए आए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम वाराणसी के विकास के लिए कई योजनाओं की सौगात भी देंगे.
For latest update on mobile SMS