scorecardresearch
 

वाराणसी में रविदास जयंती पर मेगा समारोह, PM मोदी, मायावती, राहुल को न्योता

16 फरवरी को रविदास जन्मोत्सव के अवसर पर काशी में मंदिर प्रबंधन की ओर से भेजे गए राजनेताओं को निमंत्रण और जयंती की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. लंगर से लेकर टेंट तक की व्यवस्था कर ली गई है. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए खाने- रहने का भी इंतजाम है.

Advertisement
X
kashi
kashi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविदास जयंती के लिए टाले गए पंजाब चुनाव
  • CM चन्नी समेत कई नेताओं को निमंत्रण

शायद ही कोई साल ऐसा हो जब धर्म की नगरी काशी में लगे रविदास जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर पर संत रविदास के जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में दर्शन करने और लंगर छकने कोई राजनेता न आया हो. लेकिन यह वर्ष इसलिए खास है, क्योंकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है.

16 फरवरी को रविदास जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर प्रबंधन ने पीएम मोदी, सीएम योगी, पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी, कांग्रेस से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को तो बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी दर्शन करने के निमंत्रण भेज दिया है. यह वही महत्वपूर्ण स्थान है जो रविदास जन्मोत्सव के अवसर पर मिनी पंजाब में तब्दील हो जाता है और पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से आए लाखों श्रद्धालुओं में हजारों की संख्या विदेशों से भी होती है. मालूम हो कि चुनाव आयोग ने इसी खास कार्यक्रम की वजह से पंजाब चुनाव की तारीख टालकर 20 फरवरी कर दी.

16 फरवरी को रविदास जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर प्रबंधन की ओर से भेजे गए राजनेताओं को निमंत्रण के बारे में रविदास मंदिर के प्रबंधक रणवीर सिंह बताते हैं कि जयंती की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. लंगर से लेकर टेंट तक की व्यवस्था कर ली गई है. आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खाने से लेकर रहने तक की पूरी व्यवस्था है.

Advertisement

उन्होंने जन्मोत्सव के अवसर पर भेजे गए निमंत्रण के बारे में बताया कि इस वर्ष पीएम मोदी, सीएम योगी, पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी, कांग्रेस से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को तो बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी निमंत्रण भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के आने की सूचना तो नहीं आई है, लेकिन जो कोई आएगा उसका स्वागत है. उन्होंने बताया कि रविदास जन्मोत्सव की वजह से ही पंजाब चुनाव 14 फरवरी की जगह तीसरे चरण 20 फरवरी को कर दिया गया है. जिससे काफी ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

आपको बता दें कि संत रविदास के वाराणसी स्थित जन्मस्थली पर न केवल देश के कोने कोने खासकर पंजाब से आस्थावान और दलित, बल्कि विदेशों में कनाडा और इंग्लैंड सहित 25 देशों से भी लाखों की संख्या में एनआरआई आस्थावान जुटते हैं और पूरा का पूरा रविदास जन्मस्थल मिनी पंजाब की शक्ल ले लेता है.

हमेशा से ही दलित राजनीति के लिए रविदास जन्मस्थली पर नेताओं के मत्था टेकने की भी रवायत रही है. इसीलिए यहां न केवल सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह के अलावा दो बार पीएम मोदी और कई बार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल तक आ चुके हैं और प्रियंका गांधी लगातार पिछले कुछ वर्षों से आ रही हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement