scorecardresearch
 

आगरा: सपा के विरोध प्रदर्शन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, SP ने दिए जांच के आदेश

यूपी के आगरा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला सामने आया है. इसके बाद एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
X
सपा के विरोध प्रदर्शन में लगे नारे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सपा के विरोध प्रदर्शन में लगे नारे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा ने आज प्रदेश भर में बुलाया था विरोध प्रदर्शन
  • प्रदर्शन के दौरान लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
  • सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है वीडियो

यूपी के आगरा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विरोध प्रदर्शन (Protest) में पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं. इसके बाद एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. 

दरअसल, समाजवादी पार्टी की ओर से आज प्रदेश की सभी तहसीलों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. आगरा में भी सपा की महानगर इकाई ने प्रदर्शन किया. इसी दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला सामने आया है. सपा के कार्यकर्ता पार्टी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. तभी बीच में से कोई पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाता सुनाई दिया. इसका 38 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 

वीडियो के वायरल होने के बाद खलबली मच गई. मामले को लेकर सियासी हलचल भी तेज हो गई है. वायरल वीडियो में भीड़ के साथ समाजवादी पार्टी पदाधिकारी के स्थानीय पदाधिकारी भी नजर आ रहे हैं. पार्टी महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है. एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. एसपी सिटी ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोई व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि इस वीडियो की ऑथेंटिसिटी को भी चेक किया जाएगा और नारे लगाने वाले व्यक्ति की भी पहचान की जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच अभी की जा रही है और इसके बाद जो भी सही कार्रवाई होगी, वो की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement