दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में तीन युवकों को बाइक पर शक्तिमान स्टाइल में स्टंट करना भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल पर स्टंट करते हुए फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले युवकों को पकड़ कर हवालात में डाल दिया. इतना ही नहीं आरोपियों के स्टंट में इस्तेमाल होने वाली तीन बाइकों को भी जप्त कर लिया है.
पकड़े गए आरोपियों के नाम विकास, गौरव और सूरज हैं. तीनों को एसजेएम अस्पताल के पास से गिरफ्तार गया है. बता दें कि तीनों ही आरोपी गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने हाइवे, और अन्य सड़कों पर युवकों के स्टंट करने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि हादसे ना हो और सबक भी मिले. बीते दिनों नोएडा में ही एक युवक को दो फॉर्च्यूनर कारों पर अजय देवगन स्टाइल में स्टंट करना भारी पड़ा था.
यहां देखिए वीडियो
एक वीडियो में युवक दो फॉर्च्यूनर कारों के ऊपर खड़े होकर जबकि दूसरे वीडियो में बाइक को एक पहिये पर चलाता हुआ नजर आ रहा था.
ये भी पढ़ें: