दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक युवक को अभिनेता अजय देवगन स्टाइल में स्टंट करना भारी पड़ गया है. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
नोएडा के सोरखा गांव के रहने वाले एक युवक का स्टंट करता हुआ दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक अजय देवगन की स्टाइल में अलग-अलग वाहनों पर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है.
एक वीडियो में युवक दो फॉर्च्यूनर कारों के ऊपर खड़े होकर जबकि दूसरे वीडियो में बाइक को एक पहिये पर चलाता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें युवक फिल्म के हीरो की स्टाइल में दो फॉर्च्यूनर के बोनट के ऊपर खड़े होकर स्टंट कर रहा है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान राजीव यादव के रूप में हुई है जिसके खिलाफ अब कार्रवाई तय है. वहीं इस युवक का दूसरा वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें बाइक को एक पहिये पर चलाता हुआ नजर आ रहा है.
इस बाइक पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं है. नोएडा थाना 113 के प्रभारी ने इस वीडियो को लेकर कहा कि आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: