इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस एंड सर्विसेज कंपनी ईटीओ मोटर्स ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के साथ साझेदारी में अपनी लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करने के लिए ई-रिक्शा सर्विस शुरू की है. ये ई-रिक्शा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से पांच किलोमीटर के दायरे में परिवहन के साधन रहेंगे. इससे लोगों को परिवहन का सुरक्षित और स्वच्छ साधन मुहैया कराएगी.
दिल्ली मेट्रो के एमडी मंगू सिंह ने ब्ल्यू लाइन पर सेक्टर-63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के बाहर हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को रवाना किया. इस मौके पर मंगू सिंह और ईटीओ के अधिकारियों ने इसकी सवारी भी की. डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह ने कहा कि यहां ई-रिक्शा की सर्विस शुरू कराने से ज्यादा खुशी इस बात की है कि इसे महिलाएं चलाएंगी. डीएमआरसी दिल्ली-एनसीआर में 390 किलोमीटर को कवर करती है और 30 लाख यात्री रोजाना सफर करते हैं.
उन्होंने कहा कि अभी 65 किलोमीटर में मेट्रो का कार्य चल रहा है. 40 किलोमीटर के तीन कॉरिडोर जल्द मंजूर होने है. घर से निकलकर ऑफिस तक के सफर को आसान बनाने के लिए ई-रिक्शा सहायक होगा. इस लोकेशन पर 50 इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन पहले से ही शुरू किया जा चुका है. ईटीओ मोटर्स ने मार्च 2022 तक अपनी फ्लीट में 1000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन शामिल करने की योजना बनाई है. ईटीओ मोटर्स के एमडी और सीईओ एनके रावल ने कहा कि इस लॉन्च के साथ लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा सात मेट्रो स्टेशनों तक हो गई.
उन्होंने कहा कि दिसंबर के अंत तक इसे 20 मेट्रो स्टेशनों तक बढ़ाया जाएगा. एक ई-रिक्शा को महिला और एक को पुरुष चालक ने चलाया. यात्रियों को ले जाने के लिए इसे महिलाएं भी चलाएंगी. इस मौके पर महिला चालक बेहद खुश थीं. करीब 12 महिलाएं वहां उपस्थित थीं. महिला ई-रिक्शा चालक लक्ष्मी रावत ने कहा कि वो उत्तरी दिल्ली में रहती हैं और यहां ई-रिक्शा चलाएंगी. इसके अलावा उत्तरी दिल्ली से आई महिला चालक सुनीता ने बताया कि वो पहली बार ई-रिक्शा चलाएंगी. इसे बेहद आरामदेह और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. ई-रिक्शा सेवा एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी.