नोएडा स्टेडियम में बन रहा कोविड-19 अस्पताल 08 मई से शुरू हो जाएगा. इस पूरे सेटअप को गुजरात की एक कंपनी तैयार कर रही है. अस्पताल कुल 50 बेड का तैयार किया जा रहा है, जिसमें 5 वेंटिलेटर बेड का इंतजाम भी होगा. फिलहाल ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा होगी, 380 जन सिलेंडर इस अस्पताल के लिए मुहैया करा दिए गए हैं.
नोएडा में बन रहा कोरोना अस्पताल
ऐसा माना जा रहा है यह अस्थाई अस्पताल बनने के बाद नोएडा वासियों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी. इस अस्पताल में 8 घंटे के हिसाब से पैरामेडिकल स्टॉफ का रोस्टर तैयार किया जा रहा है. यहां कुल करीब 8 डॉक्टर और 16 नर्स की तैनाती की जाएगी. मरीजों की सुविधा के लिए यहां पर एक सीनियर काउंसलर भी मौजूद रहेगा.
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 21-ए स्थित स्टेडियम के शूटिंग रेंज में 50 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू करने की घोषणा की थी. इस अस्थायी अस्पताल का निर्माण कार्य में अंतिम चरण में पहुंच गया है. इस कोविड-19 अस्पताल में 50 बेड के लिए 2 डॉक्टर और 4 नर्स की ड्यूटी लगेगी. 8 घंटे की शिफ्ट के हिसाब से 24 घंटे के लिए 6 डॉक्टर और 12 नर्स रहेंगी. एक डॉक्टर और दो नर्स रिजर्व में रखे जाएंगे.
दूर होगी ऑक्सीजन की किल्लत?
ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के सहयोग से नेफोमा टीम ने विभिन्न सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर बीएचईएल, हरिद्वार में ऑक्सीजन गैस के भरने के लिए क़रीब बड़े और छोटे कुल 23 सिलेंडर को देर रात रवाना किया.
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की हम लोग लगातार अथॉरिटी के पदाधिकारियो के सम्पर्क में थे. चूंकि ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में ऑक्सीजन गैस की समस्या बढ़ती जा रही थी, हमें प्राधिकरण की तरफ़ से सुझाव आया की यदि हम गाड़ी की व्यवस्था कर लेते हैं तो हमारी गाड़ी हरिद्वार से गैस भरवा सकती है. गैस का खर्च नॉमिनल है जो कि निवासियों द्वारा वहन किया जाएगा.
विभिन्न सोसाइटी के लोगों ने संयुक्त रूप से पैसे इकट्ठे करके बीएचईएल को ट्रांसफर कर दिए, जिसके बाद ऑफिशियल कार्रवाई के बाद लेटर जारी किया गया.
महेश शर्मा का घेराव करने कैलाश अस्पताल पहुंचे किसान
वहीं, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पतालों में ऑक्सीजन कमी को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता बीजेपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा के नोएडा में स्थित कैलाश अस्पताल में पहुंच गए. किसानों के इकट्ठे होने की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी, जिसके बाद किसानों का एक दल बातचीत के लिए महेश शर्मा के पास पहुंचा.

सांसद डॉ महेश शर्मा ने किसानों को आश्वासन दिया कि जहां-जहां जरूरत है वहां ऑक्सीजन सप्लाई का इंतजाम किया जा रहा है. इतना ही नहीं डॉ शर्मा ने किसानों की बातचीत कोरोना नोडल ऑफिसर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण से भी कराई, उन्होंने भी किसानों को अस्पताल में बेहतर सुविधाओं का आश्वासन दिया.