scorecardresearch
 

लखनऊ में ऑक्सीजन रिफिल प्लांट में धमाका, 3 लोगों की मौत, योगी ने दिए जांच के आदेश

यूपी की राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव काम शुरू कर दिया.

Advertisement
X
लखनऊ में ऑक्सीजन रिफिल प्लांट में धमाका
लखनऊ में ऑक्सीजन रिफिल प्लांट में धमाका
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हादसा चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट में हुआ
  • प्लांट के ऊपर पड़ा शेड हवा में उड़ गया
  • 3 लोगों की मौत, 6 से अधिक घायल

Lucknow Chinhat Oxygen Plant Blast: यूपी की राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से मौके पर मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव काम शुरू कर दिया. हादसा चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट में हुआ. 

कोरोना महामारी के बीच राजधानी लखनऊ के देवा रोड स्थित, केटी ऑक्सीजन प्लांट पर बुधवार को ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 6 से अधिक लोग घायल हो गए. प्लांट में काम कर रहे एक कर्मचारी का हाथ ब्लास्ट के दौरान बुरी तरह घायल हो गया. इस बीच सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए हैं. 

एसीपी विभूति खंड प्रवीण मलिक ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत हुई है. साथ ही साथ कई घायल भी हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, ऑक्सीजन प्लांट पर यह हादसा रिफिलिंग के दौरान गैस लीकेज की वजह से हुआ. हादसे में कुल 3 लोगों की जान गई, जिनमें दो ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारी शामिल हैं. जबकि हादसे में आठ लोग घायल हैं, जिनमें 4 केजीएमयू, 2 राम मनोहर लोहिया अस्पताल, 2 घायल निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. 

Advertisement
हादसे के बाद का मंजर

वहीं, घटना की सूचना पाकर आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया. प्लांट में काम कर रहे तमाम कर्मचारी मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी इस हादसे में हताहत हुए हैं. धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा शेड हवा में उड़ गया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए. सीएम ने दुर्घटना के कारणों की जांच किये जाने के निर्देश भी दिए. 

गौरतलब है कि लखनऊ में एक तरफ कोरोना के चलते ऑक्सीजन को लेकर मारामारी है तो ऑक्सीजन प्लांट पर मरीजों, तीमारदारों की लंबी लाइनें लग रही हैं. ऐसे में ऑक्सीजन प्लांट पर चौबीसों घंटे गैस रिफिलिंग का दबाव बढ़ा है. इसी बीच बुधवार दोपहर को चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर ब्लास्ट (Oxygen Cylinder Blast) हो गया और इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement
Advertisement