सरकारी काम में लापरवाही बरतने को लेकर ठेकेदारों पर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेश्वरी का हंटर चलना शुरू हो गया है. जिसकी ताजा मिसाल यह है कि काम में लापरवाही बरतने के ठेकेदारों पर ₹67 लाख का जुर्माना लगाया गया है और 15 कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है सरकारी दफ्तरों में कामकाज में तेजी देखने को मिल रही है..नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी रोज अलग-अलग अधिकारियों और विभागों के साथ बैठक में कर रही हैं. उद्यान विभाग से संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की है.
काम में लापरवाही बरतने पर ठेकेदारों पर 67 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा 15 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट में डालने के आदेश सीईओ ने दिए हैं. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने शुक्रवार को एक करोड़ से अधिक के उद्यान विभाग के कामकाज की समीक्षा की.
क्लिक करें- रिटायरमेंट के बाद भी करोड़ों में 'खेलते' हैं सचिन तेंदुलकर, इतनी है कुल संपत्ति
सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की री-सरफेसिंग का काम इस महीने अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा आदेश दिए गए हैं कि पूरे गौतम बुध नगर में सड़कों की मरम्मत का काम भी पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में मजदूरों की कमी को एक सप्ताह में दूर करके काम में तेजी लाई लाई जाएगी। अगर एक सप्ताह में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार वरिष्ठ प्रबंधक और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी की समीक्षा बैठक में सभी वर्क सर्किल की ओर से 1,355.63 करोड़ रुपए के 187 प्रगतिरत कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। सीईओ ने कहा कि जिन परियोजनाओं का काम ठेकेदार धीमी गति से कर रहे हैं या नहीं किया जा रहा है, उनको नोटिस जारी करके कार्रवाई की जाए. मरम्मत से जुड़े सभी काम जैसे सड़क, गढ्ढे, नाले, नालियों से जुड़े काम भी योजनाा बनाकर इसी महीने पूरे कर लिए जाएं। ताकि बरसात में लोगों को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.
20 किमी तक री-सरफेसिंग कार्य
सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर से 20 किमी तक री-सरफेसिंग कार्य, एक्स्प्रेसवे पर बन रहे तीन अंडरपास, हैबिटेट सेंटर का निर्माण, पर्थला पर सिग्नेचर ब्रिज का कार्य, भंगेल एलिवेटेड रोड, सेक्टर-71 अंडरपास और सेक्टर-21 इंडोर स्टेडियम के निर्माण की प्रगति पर सीईओ ने नाराजगी जताते हुए सारे कार्यों में तेजी लाने के आदेश जारी किए हैं.
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने सीईओ को बताया कि 287 कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. इनमें से 73 के कॉन्ट्रैक्ट बनाने का काम शुरू हो गया है.इस पर सीईओ ने आदेश दिया कि बाकी बचे काम की टेंडर प्रक्रिया 10 जून से पहले पूरी कराई जाए। उन्होंने कहा कि नियम के तहत टेंडर अधिकतम 21 दिन के अंदर जारी करके काम शुरू हो जाना चाहिए।.
नोएडा प्राधिकरण ने मार्च 2022 तक चार लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. प्राधिकरण की सीईओ की सख्ती का आलम यह है कि संविदाकर्मी एवं ठेकेदार के कर्मियों की नियमित रूप से हाजिरी की जाने के आदेश दिए गए हैं. प्राधिकरण के कर्मचारी को लोकेशन की जानकारी वाली जीपीएस घडी दी जा रही है तथा संविदाकारों के कर्मचारियों की हाजिरी फोटो एप से की जाएगी.